Menu
blogid : 13187 postid : 770934

माने हुए को ही मन कहते हैं

Man ki laharen
Man ki laharen
  • 593 Posts
  • 120 Comments

जो है ही नही
फिरभी जिसके होने को मान लिया गया है,
उसीको मन कहते हैं
यह ‘मान लिया गया हुआ’ यानि मन ….
क्या कर सकता है सिवा ‘मानने’ के? ..मानने को ही फैलाने और गहराने के ?
———-
नापना,तोलना,गिनना,सोचना-विचारना,पाना-खोना और परिणाम के रूप में हसना-रोना और प्रतिक्रिया के रूप में क्रोध, लोभ आदि को प्रकट करते रहना … ये सब इसी ‘मानने’ की क्रिया का ही विस्तार है, गहराई है
————–
सागर के कम्पन को लहर मान लिया गया है, अब यह मान्यता ही लहरों को गिनने, छोटी बड़ी मानते हुए उनमे तुलना साधने का काम करने लगती है.
———–
सामने पेड़ हो ही न, फिर भी यदि मान लिया गया कि है… तो फिर… ‘वह पेड़.’ बढेगा, फैलेगा, लहराएगा …सबकुछ वह करेगा जो एक जीवंत पेड़ करता है
-अरुण

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply