Menu
blogid : 13187 postid : 770171

“सुर ना सजे क्या गाऊँ मै?”

Man ki laharen
Man ki laharen
  • 593 Posts
  • 120 Comments

इस मूलभूत सत्य को,
कि सृष्टि में न कुछ नया निर्माण होता है और
न ही कुछ नष्ट होता है, यानि
वही सात स्वर बने रहतें है और इन्ही बने रहनेवाले
सात स्वरों से ही संगीत ढलता है या कि कोलाहल पसरता है
——–
आदमी को प्राप्त साधनों और क्षमताओं को ठीक से न जमा पाने के कारण ही उसका जीवन दुष्कर बन गया है. इन्ही साधनों और क्षमताओं को ठीक से जमा लेनेवालों यानि सुरों को ठीक ठीक सजा पानेवालों का जीवन ही संगीतमय या आनंदित बन पाया है
-अरुण

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply