Menu
blogid : 13187 postid : 582125

उस समय गुजरातीयों ने मोदी को क्यों चुना था ?

Man ki laharen
Man ki laharen
  • 593 Posts
  • 120 Comments

लोक मन बड़ा चंचल है
Feast after Fast and Fast after Feast
जैसी कहावत को खरा कर देता है
भारत के लोकमन की यही अवस्था है.
एक लम्बी कालावधि की पृष्ठभूमि में,
भारत को कभी
गाँधी (महात्मा) चाहिए होता है तो कभी “मोदी”
अगर मोदी चाहिए, तो यही योग्य होगा कि
गुजरात के मन में घुसकर यह जाना जाए की
२००२ की घटना के बाद के चुनाव में
गुजरातीयों ने मोदी को क्यों चुना था ?
विकास के लिए या किसी और कारण से
और उसके बाद भी चुनते रहे तो क्यों?
-अरुण

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply