Menu
blogid : 13187 postid : 576750

वे आस्तिक नहीं भगोड़े हैं

Man ki laharen
Man ki laharen
  • 593 Posts
  • 120 Comments

जीवन के हर प्रसंग के लिए
जो स्वयं को जबाबदार समझकर
उसके साथ निपटता है वह
हमेशा आजाद और समाधानी है.
ऐसे में, प्रसंग चाहे उसके लिए
आनंददायी हो या कष्टदायी
वह दूसरे को दोषी नहीं मानता
और न ही दूसरे की दया पर जीता है
अपने सुखों और दुखो को वह
परमात्मा (जो उसके हाँथ या वश में नहीं होता)
पर पूरी तरह छोड़ देता है
और जो मिले उसे बड़े समाधान के साथ
स्वीकारता है
अपनी जबाबदारी से भागते हुए जो
सारा दोष या श्रेय दूसरों को देते हैं
वे आस्तिक नहीं भगोड़े हैं
-अरुण

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply